380 total views, 2 views today
BJP MP : यूपी में अब सीएम योगी के सांसद ही सुरक्षित नहीं है…प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता को एक शख्स ने बम से उड़ाने की धमकी दी है… साथ हीं सांसद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है… इसके बाद से यूपी कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठने लगे हैं.
दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में धमकीभरे मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है… रंगदारी मांगने वाले शख्स का मोबाइल नंबर यूपी के एक कस्बे के पते पर है…
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दो कॉल करने के बाद फोन स्विच ऑफ कर दिया गया है… पुलिस टीम नंबर के आधार पर फोन करने वाले शख्स के बारे में पता लगाने की कोशिशों में जुटी है… दरअसल बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता रविवार रात करीब 8:30 बजे अपनी कार से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने प्रयागराज जा रहे थे… मलाका के पास अज्ञात वाहन सवारों ने उन्हें धमकाते हुए गाली-गलौच की… इस पर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी तो बदमाश वहां से भाग निकले…. वारदात की जानकारी तुरंत ही आईजी प्रयागराज केपी सिंह को दी गई…. इसके बाद रात करीब 9:30 बजे जंक्शन से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर सांसद सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे… आवास पर पहुंचते हीं उनके मोबाइल किसी शख्स ने फोन किया और धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की.
उसके बताए गये पते पर पैसे पहुंचाने की बात कही गई और न देने पर बम से उड़ाने की धमकी… बदमाशों ने प्रतापगढ़-अमेठी रोड पर सहरूवा का नाम लेते हुए वहां 5 करोड़ रुपए पहुंचाने की बात कही… इतना ही नहीं फोन करने वाले बदमाश ने जमकर गालियां भी दी… उसके बाद सांसद ने मामले की सूचना दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में दी… फिलहाल मामले की जांच आतंकवादी निरोधक प्रकोष्ठ कर रहा है…
इस मामले में पुलिसकर्मियों ने शाम को आवास पर पहुंचकर सांसद से घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली… बता दें कि इसके पहले भी अंतर्राष्ट्रीय डाक के माध्यम से सांसद संगम लाल गुप्ता से रंगदारी मांगने का मामला सामने आ चुका है… खैर अब देखना ये होगा की आखिर पुलिस बदमाशों को कब गिरफ्तार कर पाती है.