1,072 total views, 2 views today
आज़मगढ़ जनपद के सिधारी थानान्तर्गत बैठौली पेट्रोल पम्प के पास अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरा अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ। चेकिंग के दौरान बैठौली पेट्रोल पम्प के पास से शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरा राहुल उर्फ बलवन्त यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी बुलाकी चक जितवापुर थाना बेलघाट जनपद- गोरखपुर हाल मुकाम ग्राम-हथियागढ़ थाना-महराजगंज को एक देशी तमन्चा 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ समय लगभग 11:20 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0- 340/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय में भेज दिया गया है। पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्त राहुल उर्फ बलवन्त यादव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह पांच महीने पहले गैंगेस्टर व लूट के मुकदमें में जमानत पाकर छूटा है। उसका आपराधिक इतिहास एवं उसपर दर्ज आपराधिक मुकद्दमो का विवरण निम्नांकित है-
1. मु0अ0सं0- 2649/17 धारा 392/411 भादवि थाना घनघटा जनपद संतकबीर नगर।
2. मु0अ0सं0- 262717 धारा 392/411 भादवि थाना घनघटा जनपद संतकबीरनगर
3. मु0अ0सं0- 12/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 41/411 भादवि 392/411 भादवि थाना घनघटा जनपद संतकबीर नगर।
4. मु0अ0सं0-308/17 धारा 392 भादवि थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर।
5. मु0अ0सं0- 594/17 धारा 379 भादवि थाना खजनी जनपद गोरखपुर।
6. मु0अ0सं0- 58/15 धारा 392/411 भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर।
7. मु0अ0सं0- 62/15 धारा 386/507 भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर।
8. मु0अ0सं0- 211/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोला जनपद गोरखपुर।
9. मु0अ0सं0- / 15 धारा 41/411, 419/420/467/468/ भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर।
10. मु0अ0सं0-801/18 धारा 379/411 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
11. मु0अ0सं0- 204/18 धारा 392 भादवि थाना महरागंज जनपद आजमगढ़।
12. मु0अ0सं0- 209/18 धारा 307 भादवि थाना महरागंज जनपद आजमगढ़।
13. मु0अ0सं0- 210/18 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना महरागंज जनपद आजमगढ़।
14. मु0अ0सं0- 211/18 धारा 41/411 भादवि थाना महरागंज जनपद आजमगढ़।